On the occasion of Doctor's Day, some health workers working in the country and the world shared their experience with Congress leader Rahul Gandhi. During this, Vipin, a doctor from Kerala who works in AIIMS, told his experience. Vipin told that the testing in Delhi is getting very less and people are facing a lot of difficulties. Also, the doctor is angry at not getting salary
डॉक्टर्स डे के अवसर पर देश और दुनिया में काम करने वाले कुछ स्वास्थ्यकर्मियों ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी से अपना अनुभव साझा किया. इस दौरान एम्स में काम करने वाले केरल के डॉक्टर विपिन ने अपना अनुभव बताया. विपिन ने बताया कि दिल्ली में टेस्टिंग काफी कम हो रही है और लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. साथ ही वेतन नहीं मिलने पर डॉक्टर नाराज है
#Doctor'sDay #RahulGandhi #oneindiahindi